नशे के लिए नहीं दिए 20 रुपये तो बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर लाश के पास ही सोया

हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के आदी एक बेटे ने महज 20 रुपये नहीं मिलने पर अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान 56 साल की रजिया के रूप में हुई है. आरोपी बेटा जमशेद हत्या के बाद रातभर शव के साथ ही घर में सोया रहा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका के पति की चार महीने पहले ही मौत हुई थी.

Advertisement
20 रुपये के लिए बेटे ने की मां की हत्या  (File Photo: ITG) 20 रुपये के लिए बेटे ने की मां की हत्या (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नशे के आदी युवक ने मात्र 20 रुपये नहीं मिलने पर अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. यह वारदात जयसिंहपुर गांव में शनिवार देर रात को घटी. मृतका की पहचान 56 साल की रजिया के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम जमशेद है.

Advertisement

20 रुपये के लिए मां की हत्या

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार रात आरोपी जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे थे. जब रजिया ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो नशे में धुत जमशेद ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी उसी घर में मां की लाश के पास ही रातभर सोता रहा.

नशे का आदी था आरोपी बेटा

पुलिस का कहना है कि जमशेद लंबे समय से गांजा और अफीम जैसे मादक पदार्थों का सेवन करताथा. उसकी आदतों से रजिया बेहद परेशान रहती थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हुई थी. इस दुख से उबर भी नहीं पाई थी कि परिवार में एक और त्रासदी घट गई.

Advertisement

चार महीने पहले हुई थी पिता की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

ग्रामीणों के अनुसार, जमशेद अक्सर अपनी मां से पैसे मांगता था और जब उसे पैसे नहीं मिलते थे तो वह मारपीट पर उतर आता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वह ऐसा जघन्य अपराध कर बैठेगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement