करनाल: सड़क किनारे मिली नाबालिग लड़की की लाश, भाई पर हत्या का शक

करनाल के इंद्री इलाके में सड़क किनारे नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि मामले में मृतका के भाई के शामिल होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement
सड़क किनारे मिली नाबालिग लड़की की लाश (Photo: Screengrab) सड़क किनारे मिली नाबालिग लड़की की लाश (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • करनाल ,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव उमरपुर के पास सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और इलाके में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है.

Advertisement

नाबालिग लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप

करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि सुबह गढ़ीबीरबल रोड पर बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम के साथ वह खुद मौके पर पहुंचे और जांच की. मृतका की पहचान उसके पास से मिले एक कागज के आधार पर की गई, जिस पर दो मोबाइल नंबर लिखे थे.

इसके अलावा एसपी ने बताया कि मृतका उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी. मंगलवार को मृतका और उसके भाई के बीच कहासुनी हुई थी. पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जो जांच का अहम हिस्सा हो सकता है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

साथ ही उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि होती दिख रही है और मृतका का भाई शक के घेरे में है. हालांकि अभी जांच जारी है और सबूत मिलने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी. पुलिस ने मृतका के परिजनों से संपर्क किया है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

(रिपोर्टर- कमलदीप)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement