गुरुग्राम: गलत टर्न की ऐसी सजा! कार सवार से कांस्टेबल ने सड़क पर लगवाई झाड़ू

रोहित थॉमस सुरक्षा एजेंसियों को डिफेंस इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं. वह किसी काम के सिलसिले में कादरपुर गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप गए थे. वहां से लौटते वक्त उन्होंने गूगल मैप ऑन किया. गूगल मैप पर कन्फ्यूजन के चक्कर में वो आरटीसी सेंटर भोंडसी के गेट के पास पहुंच गए. 

Advertisement
गुरुग्राम पुलिस (फाइल फोटो) गुरुग्राम पुलिस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गुरुग्राम ,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • डीएसपी रैंक के एक अधिकारी से विशेष पूछताछ हुई
  • रोहित सुरक्षा एजेंसियों को डिफेंस इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं

गुरुग्राम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कांस्टेबल ने शख्स से सड़क पर झाड़ू लगवाई क्योंकि उसकी कार के टायर पर मिट्टी लगी थी और उसने गलत टर्न ले लिया था. दरअसल, वो गूगल मैप के जरिए अपने घर जा रहा था, लेकिन चूक के कारण आरटीसी सेंटर भोंडसी पहुंचा गया. ये प्रतिबंधित क्षेत्र है. 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-67 निवासी रोहित थॉमस सुरक्षा एजेंसियों को डिफेंस इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया कि वो किसी काम के सिलसिले में कादरपुर गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप गए थे. वहां से लौटते वक्त उन्होंने गूगल मैप ऑन किया. गूगल मैप पर कन्फ्यूजन के चक्कर में वो आरटीसी सेंटर भोंडसी के गेट के पास पहुंच गए.

Advertisement

यहां सड़क पर लगे बैरिकेड व पुलिसकर्मी को देख कार रोक ली. रोहित ने पुलिसकर्मी से पूछा कि क्या इधर से जा सकते हैं तो पुलिसकर्मी ने मना कर दिया. इस पर रोहित ने कार मोड़ दी, लेकिन मोड़ते समय कार का टायर सड़क किनारे मिट्टी में चला गया. गलत टर्न के चलते उन्हें पुलिसवाले ने कार से बाहर निकलने के लिए कहा. 

रोहित ने आरोप लगाया,  'जब मैं बाहर निकला तो कांस्टेबल ने मुझे गालियां भी दीं.' रोहित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दावा किया कि कांस्टेबल ने उन्हें सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए मजबूर किया था.

इधर, आरटीसी के एडीजीपी डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी रैंक के एक अधिकारी से विशेष पूछताछ की. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट-PTI) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement