हरियाणा: नायब सिंह सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी समेत ये बड़े नेता

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिलीं. ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है. साथ ही हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी है.

Advertisement
नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे (फाइल फोटो) नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे (फाइल फोटो)

अमन भारद्वाज / कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह के मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी पर फिर से भरोसा जताया गया है और उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक सैनी 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

दरअसल, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिलीं. ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है. साथ ही हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी है. बीजेपी इससे पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीटें नहीं जी सकी है. इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटें जीत ली हैं. 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं.

17 अक्टूबर को नई सरकार शपथ लेगी

17 अक्टूबर को पंचकूला में हरियाणा मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर जैसे कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इनके अलावा 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और 8 राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के नेताओं और प्रतिनिधियों - मुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक कल गुरुवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होटल ललित में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

मंगलवार को राज्य बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने बताया कि वाल्मीकि जयंती भी 17 अक्टूबर को है, जिस दिन नई सरकार शपथ लेगी. दरअसल, नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया के साथ मिलकर 17 अक्टूबर को राज्य में होने वाले पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. 

एक सवाल के जवाब में बडोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी गुरुवार को पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा विभिन्न दलों के विपक्षी नेताओं, प्रगतिशील किसानों, लखपति दीदियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. बडोली ने कहा कि वाल्मीकि जयंती भी 17 अक्टूबर को है, जिस दिन नई सरकार शपथ लेगी. हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीसरी बार जीत दर्ज की है.

खट्टर को रिप्लेस करके बने थे सीएम

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था. यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement