हरियाणा के मुरथल में रविवार को बदमाशों का तांडव दिखाई दिया. यहां गुलशन ढाबे पर सुबह-सुबह एक शराब कारोबारी सुंदर मलिक को दो शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शराब कारोबारी सुंदर मलिक (Sundar Malik) की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग (Bhau Gang) ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा गया कि मुरथल में जो मर्डर हुआ वो हिमांशु भाऊ ने करवाया है. सुंदर मलिक खुद को बड़ा गुंडा मानता था.
सुंदर मलिक नीतू डाबोडिया (Neetu Dabodia) गैंग से भी जुड़ा हुआ था, जो बाद में शराब के कारोबार में उतर आया था. सुंदर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुंदर मलिक अपनी गाड़ी के अंदर था. उस दौरान हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचा और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वो भागने की कोशिश भी करता है तो एक हमलावर उसे गिरा देता है और दूसरा उस पर गोलियां दागता रहता है. सुंदर मलिक ने इस बीच एक हमलावर का पैर भी पकड़ लिया था, लेकिन तब भी उस पर फायरिंग जारी रहती है और अंत में वो एकदम शांत पड़ जाता है. इस बीच सुंदर मलिक पर करीबन 35 राउंड फायरिंग होती है.
भाऊ गैंग ने ली सुंदर मलिक मर्डर की जिम्मेदारी
इस घटना के तुरंत बाद ढाबा मालिक की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुट गई है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. इस बीच भाऊ गैंग की ओर से हत्या की जिम्मेदारी ले ली गई है तो अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर भाऊ गैंग की ओर से इस तरह मर्डर क्यों करवाया गया है.
कौन है भाऊ गैंग का सरगना?
मुरथल के गुलशन ढाबा (Gulshan Dhaba) पर नीतू डाबोडिया गैंग से शूटर और शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है, जिसका सरगना हिमांशु भाऊ (Himanshu Bhau) है. वो अमेरिका में बैठकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में अपना गैंग चला रहा है और इसमें हरियाणा के कई गैंग उसका साथ दे रहे हैं. इस गैंग के मुख्य सरगना काला खर्मपुर हिसार, नीरज फरीदपुर और सौरभ गिडोली गुरुग्राम हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो ये सभी गैंगस्टर अब अमेरिका में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को अपनी गैंग में जोड़ते हैं. उनसे हरियाणा की धरती पर खूनी खेल रहे हैं.
कैसे चर्चा में आया था भाऊ गैंग?
मुरथल के गुलशन ढाबे से एक बार फिर चर्चा में आए हिमांशु भाऊ गैंग की क्राइम कुंडली काफी पुरानी है. हिमांशु ने सबसे पहले गोहाना में हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने में नाम आया था. यही पहला मामला था, जिसमें भाऊ गैंग चर्चा में आया था. उसके बाद से भाऊ गैंग का नाम कई संगीन वारदातों को अंजाम देने में आ चुका है तो कई ऐसे मामले हैं, जिनमें खुद भाऊ गैंग सामने आकर इसकी जिम्मेदारी लेता रहता है.
पवन राठी