हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े हथियार लहराते हुए सड़क पर आतंक मचाया. ताजा मामला सोनीपत जिले का है, जहां एक फॉर्चूनर सवार युवक ने रोडवेज बस के सामने हथियार लहराकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, जींद से दिल्ली के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस के सामने आरोपी ने बार-बार अपनी फॉर्चूनर कार लगाई और हथियार लहराता रहा. बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी की फॉर्चूनर कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
फॉर्चूनर सवार युवक ने लहराई पिस्तौल
हादसे के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. बस चालक ने मामले की शिकायत सोनीपत सदर थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान कर तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
सोनीपत सदर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है. साथ ही हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद बस में यात्रा कर रहे लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.
पवन राठी