हरियाणा: फतेहाबाद में भाखड़ा नहर में गाड़ी गिरने से 9 की मौत, 3 लापता, शादी फंक्शन से लौट रहे थे

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई. इस दर्दनाक घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisement
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई. इस दर्दनाक घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं. हादसे में बचाए गए दो लोगों में एक 11 साल का बच्चा शामिल है. यह दुर्घटना शुक्रवार रात को रतिया के सरदारेवाला गांव के पास हुई, जब इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे, जो पंजाब के फाजिल्का जिले में शादी समारोह में शामिल होकर मेहमरा गांव लौट रहे थे.

Advertisement

घने कोहरे की वजह से ड्राइवर को ठीक से रास्ता नहीं दिखा और वाहन नहर में जा गिरा. इस घटना में अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें 5 महिलाएं, एक 11 साल की बच्ची और एक 1 साल का बच्चा शामिल हैं. 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

बचाव अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों को राहत कार्य में लगाया गया. करीब 50 लोगों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. नहर के जल स्तर को कम किया गया है, ताकि बचाव कार्य में आसानी हो. गाड़ी जिस जगह नहर में गिरी थी, वहां से 50-55 किलोमीटर दूर शव मिले हैं.

सभी शवों का स्थानीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जिससे वाहन चालक को रास्ता नहीं दिख पाया और यह बड़ी दुर्घटना हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement