पंचकूला के रेहड़ी मार्केट में लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की वित्तीय सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद दुकानदारों की वित्तीय सहायता की जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को पंचकूला पहुंचे और सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार दुकानदारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से सभी प्रभावित करीब 100 दुकानदारों को 25 हजार रुपए शुरुआती राहत देने की घोषणा की.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की वित्तीय सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद दुकानदारों की वित्तीय सहायता की जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत संपत्ति का नुकसान होने पर बीमा प्रदान किया जाता है. योजना के तहत व्यापारी का सामान चोरी होने और आग लगने से नुकसान आदि के मामले में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

आग लगने से दुकानों में रखा सामान जल गया था

बता दें कि गुरुवार रात पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में आग लग गई थी. घटना की वजह से कई दुकानें जल गई थीं. इनमें रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया था. अग्निशमन विभाग ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement