गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार का मोस्टवांटेड सरोज रॉय मारा गया. सरोज रॉय पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वह कई गंभीर मामलों में आरोपी था. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में सरोज को गोली लगी.
पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सरोज रॉय और उसके साथी गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में छिपे हुए हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इलाके में एक ट्रैप लगाया और संदिग्ध बाइक को रुकने का इशारा किया. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की, तभी सरोज रॉय को गोली लग गई. गोली लगने के बाद सरोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ में बिहार एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मर्डर केस में स्पेशल सेल का एक्शन, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
सरोज रॉय बिहार के मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और अन्य गंभीर मामले दर्ज थे. वह हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी के जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगने के बाद फरार हो गया था. इस मामले में बिहार एसटीएफ सरोज रॉय की लगातार तलाश कर रही थी. बिहार एसटीएफ ने हाल ही में गुरुग्राम पुलिस को सरोज रॉय और उसके साथियों के बारे में सूचना दी थी.
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हो गई, जिसमें सरोज रॉय को गोली लग गई. पुलिस ने सरोज के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सरोज रॉय के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरोज रॉय के खिलाफ कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज थे. सरोज रॉय के फरार साथी की तलाश जारी है. गुरुग्राम पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरोज रॉय पर कई गंभीर मामले चल रहे थे. वह बिहार पुलिस का मोस्टवांटेड था. हमारी टीम ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर उसे ढूंढ निकाला और कार्रवाई की.
नीरज वशिष्ठ