सोनीपत: Fortuner ने 9 साल की बच्ची को कुचला... कांवड़ शिविर जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

सोनीपत के आनंदपुर झरोठ गांव के पास 9 साल की चारु अपनी दादी के साथ कांवड़ शिविर जा रही थी. सड़क पार करते समय फॉर्च्यूनर ने बच्ची को टक्कर मार दी. सिर के बल गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है.

Advertisement
सड़क हदसे में चारु की मौत हो गई (Photo: Pawan Rathi/ITG). सड़क हदसे में चारु की मौत हो गई (Photo: Pawan Rathi/ITG).

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आनंदपुर झरोठ गांव के पास 9 साल की बच्ची को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी ने कुचल दिया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारू नाम की मासूम बच्ची अपनी दादी के साथ कांवड़ शिविर में जा रही थी. जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, अचानक तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. 

Advertisement

टक्कर लगते ही चारू उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक का वाहन पर कोई नियंत्रण नहीं था. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: सोनीपत में स्कूल जा रही स्कूटी सवार टीचर को कार ने मारी टक्कर, आरोपी छात्र फरार, CCTV में कैद हुई घटना

गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर चालक सतर्क होता तो यह हादसा टल सकता था. चारू के पिता दीपक की शिकायत पर पुलिस ने फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

इस घटना के बाद आनंदपुर झरोठ गांव में मातम पसर गया है. मासूम की असामयिक मौत से हर कोई गमगीन है. वहीं, एसीपी राहुल देव ने पुष्टि की कि बच्ची अपनी दादी के साथ धार्मिक स्थल जा रही थी. हाथ छूटने के बाद फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement