दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड के बाद किसान अपने घरों को लौटने लगे हैं. ट्रैक्टर परेड के दौरान हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी, वहीं हरियाणा के गोहाना में ट्रैक्टर परेड से लौट रहा एक किसान हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया और ट्रॉली के नीचे आ जाने से युवा किसान की मौत हो गई.
घटना हरियाणा के गोहाना के गांव बिचपडी के करीब की है. हादसे में जिस किसान की मौत हुई है, उसकी पहचान 19 साल के अजय के रूप में हुई है. अजय हरियाणा के ही कैथल जिले के पाई गांव का निवासी बताया जाता है. हादसे की सूचना पाकर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
पुलिस ने अजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि गोहाना के बिचपडी गांव से 150 ट्रैक्टरों का जत्था टिकरी बॉर्डर गया था. ये ट्रैक्टर किसानों की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन आहूत ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए गए थे. ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के बाद ये ट्रैक्टर वापस गांव लौट आए हैं.
बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में भी एक ट्रैक्टर पलट गया था. डीडीयू मार्ग पर हुए उस हादसे में भी नीचे दबने से चालक की मौत हो गई थी. मृत किसान उत्तराखंड का निवासी था.
सतेंदर चौहान