हरियाणा के पलवल में एक बहू ने अपने ससुर को लोहे के पाइप से पीटा. उसकी बर्बरता यहीं नहीं थमी. बीच-बचाव करने आई नौकरानी और उसकी बेटी को भी पीटा. इस दौरान किसी ने महिला की बेरहमी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई और शिकायत दी. इस पर आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये मामला पलवल की न्यू कॉलोनी का है. यहां बुजुर्ग किशन चंद गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो बैंक से चालीस हजार रुपये निकालकर लाया था. जैसे ही वो घर पहुंचा और दरवाजा खोलने लगा तो बहू चारू गर्ग आ गई. इसके बाद उसने लोहे के पाइप से पीटना शुरू कर दिया और जेब में रखे पैसे निकाल लिए. इतना ही नहीं, जब नौकरानी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो बहू ने उसे और उसकी बेटी से भी मारपीट की.
'बीच-बचाव किया तो मुझे और बेटी को पीटा'
इस पूरे घटनाक्रम में एक अन्य युवक महिपाल भी घायल हो गया. उसने नौकरानी को बुजुर्ग के घर तक के लिए लिफ्ट दी थी. आरोप है कि युवक को चारू ने ईंट मारी थी, जो उसके सिर में लगी. इससे उसे चोट आ गई. इस मामले में नौकरानी ने कहा, "मैंने बीच-बचाव किया तो चारू ने मुझे और मेरी बेटी को पीटा".
देखिए वीडियो...
'महिला को बुजुर्ग के घर तक छोड़ने गया था'
वहीं, महिपाल ने कहा कि वो महिला को बुजुर्ग के घर तक छोड़ने गया था. इसी दौरान उसकी बहू ने सिर पर ईंट मारी. बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. उधर, वायरल हो रहे वीडियो में लोग महिला की दादागिरी देखकर दंग हैं.
सचिन गौड़