कोरोना संकट कवर कर रहे पत्रकारों का दस लाख का इंश्योरेंस करवाएगी हरियाणा सरकार

कोरोना संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पत्रकारों का इंश्योरेंस करवाने का फैसला लिया है. देश के कई हिस्सों में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों से सरकारों की चिंताएं बढ़ी हैं.

Advertisement
लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संकट (PTI) लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संकट (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार का फैसला
  • ग्राउंड पर काम कर रहे पत्रकारों का होगा इंश्योरेंस

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कई शहरों में पत्रकारों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर आई है, जिसके बाद सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. इसी को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब जो भी पत्रकार हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट करेगा, उसे दस लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिनों कई पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने अपने यहां पत्रकारों के कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीते दिनों मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जबकि चेन्नई में एक न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित निकले. इसी के बाद दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को कवर कर रहे पत्रकारों का टेस्ट करवाया.

गौरतलब है कि देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर कोरोना वारियर्स की इस महामारी का शिकार हो गए हैं. फिर चाहे वो स्वास्थ्यकर्मी हों, पुलिसकर्मी या फिर पत्रकार ही क्यों ना हो. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक एडवाइज़री भी जारी की गई है, जिसमें पत्रकारों और अन्य कोरोना वारियर्स को ग्राउंड पर जाते हुए कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है.

Advertisement

अगर हरियाणा की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में गुरुवार तक ढाई सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement