7 साल के बच्चे को दीवार पर पटक-पटककर मार डाला, घटना के वक्त शराब के नशे में था प्रेमी

मृतक के चाचा बबलू कुमार और जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई की मृत्यु के बाद उनकी भाभी गुरुग्राम में रहने लगी थी. कल देर रात उन्हें जानकारी मिली कि उनकी भाभी जिस युवक (विनीत) के साथ रह रही है उसने बच्चों पर हमला कर दिया है. इस पर वह गुरुग्राम पहुंचे, जहां मालूम चला कि हमले में प्रीत की मौत हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम ,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

गुरुग्राम के साइबर सिटी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि मामूली विवाद के बाद लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस वारदात में 7 साल के मासूम प्रीत की मौत हो गई, जबकि 9 साल के मासूम को गंभीर हालत में गुरुग्राम के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मन्नू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, राजेंद्रा पार्क की शिव मूर्ति गली नंबर-3 में 26 साल के प्रीति नाम की महिला अपने दो बच्चों मानू (9) और प्रीत (7) के साथ एक हफ्ते पहले ही किराए के मकान में रहने आई थी. प्रीति के पहले पति की मौत हो चुकी है. अब वह यूपी बिजनौर के रहने वाले विनीत चौधरी के साथ बीते 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. 

ये भी पढ़ें- नाबालिग पड़ोसी, खूनी साजिश और मर्डर... दिल दहला देगी एक मासूम बच्ची के कत्ल की ये खौफनाक कहानी

'भाई की मौत के बाद गुरुग्राम में रहने लगी थी भाभी'

मृतक प्रीत के चाचा बबलू कुमार और जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई की मृत्यु के बाद उनकी भाभी गुरुग्राम में रहने लगी थी. कल देर रात उन्हें जानकारी मिली कि उनकी भाभी जिस युवक (विनीत) के साथ रह रही है उसने बच्चों पर हमला कर दिया है. इस पर वह गुरुग्राम पहुंचे, जहां मालूम चला कि हमले में प्रीत की मौत हो गई है.कि मानव गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. 

Advertisement
आरोपी विनीत चौधरी.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

थाना प्रभारी राजेंद्र पार्क ने बताया कि रविवार देर रात विनीत चौधरी शराब के नशे में धुत होकर प्रीति के पास आया. फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विनीत ने प्रीत (7) को जोर से उठाकर दीवार पर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

वहीं, मानू को उठाकर फर्श पर फेंक दिया. इसके बाद प्रीति ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों ने मानव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हत्या के आरोपी विनीत चौधरी को गिरफ्तार कर मामले की तपती शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement