हरियाणा का 22वां जिला बना चरखी दादरी, सीएम ने किया ऐलान

मनोहर ने कहा कि संघ ने वर्ष 1992 में दादरी को संगठनात्मक रूप से जिला बना दिया था. दादरी क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से जिले की पूर्ण योग्यता रखता है. पिछली सरकारों ने इस बड़े उपमंडल को जनभावना के अनुरूप जिले का दर्जा नहीं दिया गया. बीजेपी की सरकार आज से दादरी को प्रदेश का 22वां जिला घोषित करती है.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

अंजलि कर्मकार

  • भिवानी,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

दादरी विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सबसे बड़े उपमंडल चरखी दादरी को जिला घोषित कर दिया. यह हरियाणा प्रदेश का 22वां जिला होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में यहां जिले की व्यवस्थाएं शुरू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि विकास के कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

Advertisement

मनोहर ने कहा कि संघ ने वर्ष 1992 में दादरी को संगठनात्मक रूप से जिला बना दिया था. दादरी क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से जिले की पूर्ण योग्यता रखता है. पिछली सरकारों ने इस बड़े उपमंडल को जनभावना के अनुरूप जिले का दर्जा नहीं दिया गया. बीजेपी की सरकार आज से दादरी को प्रदेश का 22वां जिला घोषित करती है.

उन्होंने कहा कि आज से 23 महीने पहले जिन आशाओं व अपेक्षाओं के साथ लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाई है और उसी के अनुरूप भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स के कार्य कर रहे हैं. भ्रष्टाचार रूपी कैंसर की बीमारी को खत्म करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भर्ती व तबादलों को लोगों ने भ्रष्टाचार का धंधा बना लिया था, यहां तक कि कुछ नेता भी इसमें शामिल हो सकते थे. अब उन्होंने ने केवल लोगों की सुनी है और ऑनलाइन अध्यापक स्थानातरण नीति लागू की है.

Advertisement

इसी प्रकार हरियाणा लोकसेवा आयोग द्वारा हाल ही में हरियाणा सिविल सेवा के साक्षात्कार वाले दिन ही देर रात घोषित ऑनलाइन परिणामों से लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं, जबकि पहले की सरकारों में एचसीएस के लिए लाखों रुपये की घूस चला करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement