AI ऐप से सांसद इकरा हसन की फर्जी वीडियो बनाकर वायरल की, पंचायत में युवकों ने मांगी माफी

हरियाणा के नूंह जिले में दो युवकों ने AI ऐप की मदद से सपा सांसद इकरा हसन की अश्लील फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक संगठनों ने गांव में पंचायत कराई. दोनों युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी. सांसद ने गांव और समाज की अपील पर युवकों को माफ कर दिया.

Advertisement
सपा सांसद इकरा हसन सपा सांसद इकरा हसन

aajtak.in

  • नूंह,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव आमका में AI ऐप का गलत इस्तेमाल कर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव के दो युवकों ने उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन की एक अश्लील फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस वीडियो में एक युवक सांसद के साथ आपत्तिजनक हरकत करता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन कर इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद रजिया बानो और सामाजिक संगठनों के लोग गांव आमका पहुंचे और दोनों युवकों को बुलाकर पूरे मामले की जांच की.

सपा सांसद का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल

पंचायत के दौरान दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने AI ऐप से वीडियो बनाकर वायरल किया. गांव के सामने उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी. परिवारवालों ने भी समाज से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

AI ऐप से बनाया सांसद का अश्लील वीडियो

रजिया बानो ने सांसद से फोन पर बात कर पूरी घटना की जानकारी दी और समाज की तरफ से माफी मांगी. इसके बाद सांसद इकरा हसन ने भी युवकों को माफ कर दिया. गौरतलब है कि दोनों युवक अनपढ़ हैं, फिर भी AI ऐप और डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर इस वीडियो को बनाया. यह घटना न सिर्फ नूंह बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement

(रिपोर्ट- संजय राघव)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement