UP के बाद हरियाणा भी बनाएगा फिल्म सिटी, बजट में ऐलान, जानें लोकेशन

उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य में फिल्म सिटी विकसित करने जा रही है. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को पेश बजट में इसका ऐलान किया. इसके तहत पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाने की योजना है.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी
  • बजट में शुक्रवार को CM ने किया है ऐलान
  • हरियाणा में 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट

उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार भी राज्य में फिल्म सिटी विकसित करने जा रही है. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को पेश बजट में इसका ऐलान किया. इसके तहत पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाने की योजना है. 

असल में, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा सरकार का फोकस राज्य में सिनेमा उद्योग को प्रोत्साहित करना है. इसके लिए प्रदेश में दो फिल्म सिटी विकसित की जाएंगी. 

एक फिल्म सिटी एनसीआर में बनेगी. इसके लिए 50 से 100 एकड़ तक की जमीन तय की गई है. हरियाणा के मनोरम, ऐतिहासिक स्थल आने वाले दिनों में फिल्म शूटिंग लोकेशन के रूप में उभरेंगे. राज्य सरकार पंचकूला के पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी विकसित करेगी. पिंजौर में विश्व प्रसिद्ध यदुवेंद्र गार्डन है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा के पास एक अति महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी बना रही है. यमुना प्राधिकरण सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की शुरुआत हो चुकी है. इसमें 780 एकड़ जमीन औद्योगिक उपयोग की और 220 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग के लिए है. इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक के निर्माण की योजना है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement