प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाष्टमी के मौके पर गुजरात के लिए तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. वहीं किसानों के लिए भी कई खास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. पीएम ने किसानों के लिए किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की. इस योजना से किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिल सकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे किसानों को रात के बजाय जब सुबह यानि 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान तीन फेज में बिजली मिलेगी, तो उनके लिए ये नया सवेरा साबित होगा. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi today inaugurated new schemes for Gujarat via video conferencing. PM Modi announced 'Kisan Suryoday Yojna' for the farmers which will provide electricity for irrigation in the day. Watch the video for more details.