प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत गांधीनगर में एक रोड शो किया. इस रोड शो में शामिल लोगों के हाथों में प्रधानमंत्री के लिए संदेश वाले पोस्टर थे, जिन पर हनुमान चालीसा से "तुम रक्षक काहु को डरना" और गीता से "यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत" जैसे श्लोक अंकित थे. देखिए रिपोर्ट.