गुजरात के कच्छ में रण उत्सव की रौनक इन दिनों देखते ही बन रही है. कच्छ के धोरडो गांव में लगने वाले इस रण उत्सव में गुजरात की कला, संस्कृति और शिल्प की शानदार छटा नजर आ रही है. इस रण उत्सव की शुरुआत 3 दिनों के उत्सव के रूप में हुई थी जो अब 100 दिनों के उत्सव में बदल गया है. देखें वीडियो.