गुजरात में बढते कोरोना के मामलों के बीच ओमिक्रोन का केस पॉजिटिव आने के बाद अब अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में ओमिक्रोन का अलग से वॉर्ड तैयार किया गया हैं. आपको बता दें इस अस्पताल में 1200 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही ओमिक्रोन के मरिजों के लिए ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर भी रखा गया है. अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में 20,000 लीटर की दो टंकी तैयार की गयी है. इसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट भी लगाया गया है. देखें संवाददाता गोपी घांघर की रिपोर्ट.