सूरत से एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें 18 वर्षीय बाइक ब्लॉगर प्रिंस पटेल की तेज रफ्तार बाइक हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उधना-मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार ओवर ब्रिज के पास हुआ. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे और अचानक गिर गए. बाइक सड़क पर अकेले चलती हुई ब्रेड लाइनर सर्कल से टकरा गई. प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जांच में यह भी सामने आया कि हादसे के समय प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहना था.