सूरत के पूणागाम इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 31 वर्षीय युवक ने चलते ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. यह हादसा खेतलापा चाय की दुकान के पास हुआ, जब युवक ने अपनी बहन के ससुर को मावा खरीदने के लिए भेजा और उसी दौरान ट्रक की पिछली पहिए के नीचे आ गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में युवक को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पशुपालक बनकर 17 दिन तक घूमें, फिर दबोचे शातिर! सूरत पुलिस ने 25 लाख की चोरी का किया पर्दाफाश
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मूल रूप से अमरेली जिले के सावरकुंडला के वडली गांव निवासी नीलेश भावेशभाई वाघमाशी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सूरत के पूणागाम क्षेत्र की सीतानगर सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे थे. नीलेश अपने भाई के साथ एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था और घर की आर्थिक मदद करता था.
देखें वीडियो...
14 जुलाई को नीलेश अपनी बहन और ससुर के साथ उसकी बहन के घर गया था. लौटते समय वह पर्वत पाटिया के पास बाइक रोककर अपनी बहन के ससुर को मावा मसाला लाने के लिए भेजता है. इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ा होकर एक बड़े वाहन का इंतजार करता है. जैसे ही एक ट्रक पास आता है, वह उसके पिछले टायर के नीचे कूद जाता है.
पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और आत्महत्या की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल की सहायता से सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है. मृतक के परिवार और आस-पड़ोस में शोक की लहर है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
संजय सिंह राठौर