गुजरात: मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब, जमकर हुआ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन

कोरोना काल में हैरान करने वाली ये तस्वीर गुजरात के कच्छ के मांडवी की है. कच्छ के मुस्लिम धर्मगुरु के निधन के बाद जनाजे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • धर्मगुरु के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग
  • जमकर हुआ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन
  • 97 साल की उम्र में हाजी अहमदशाह का हुआ निधन

देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात से चिंता बढ़ाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. गुजरात के कच्छ में शनिवार को मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा. ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ. जनाजे में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए देखे गए.    

Advertisement

कोरोना काल में हैरान करने वाली ये तस्वीर गुजरात के कच्छ के मांडवी की है. कच्छ के मुस्लिम धर्मगुरु के निधन के बाद जनाजे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि पुलिस ने जनाजे के एक वीडियो की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम धर्मगुरु की देर रात मौत हुई थी. जिसके बाद शनिवार सुबह जनाजे में भीड़ इकट्ठी हुई.

वीडियो में साफ देखा सकता है कि जनाजे में शामिल लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया. जानकारी के मुताबिक मुस्लिम धर्मगुरु हजरत हाजी अहमदशाह बाबा बुखारी मुफ्ती का इंतकाल उनकी कर्मभूमि कच्छ के मांडवी में हुआ. 

97 साल की उम्र में  हाजी अहमदशाह की तबियत कुछ दिनों से खराब बताई जा रही थी. ऐसे में रमज़ान के पवित्र महीने में उनका इंतकाल हुआ तो वहीं उनके बेटे का भी 10 दिनों पहले इंतकाल हुआ था. बता दें कि हजरत हाजी अहमदशाह बाबा बुख़ारी मुफ़्ती ने मुस्लिम समाज में शिक्षा को लेकर जागृति लाने का बहुत अहम काम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement