हाईराइज बिल्डिंग पर रील बना रहे थे दो युवक, राहगीर ने वायरल किया वीडियो तो पहुंचे हवालात

गुजरात के सूरत में दो युवा एक ऊंची इमारत की दीवार पर रील बना रहे थे, इसी दौरान किसी ने इन दोनों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हवालात पहुंचा दिया. पुलिस का कहना है कि युवा रील के चक्कर में जिंदगी खतरे में न डालें.

Advertisement
हाईराइज बिल्डिंग पर रील बना रहे थे युवक. (Photo: Video Grab) हाईराइज बिल्डिंग पर रील बना रहे थे युवक. (Photo: Video Grab)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

गुजरात के सूरत में दो युवकों ने जान जोखिम में डालकर एक कॉमर्शियल बिल्डिंग की छत पर रील बनाई. दोनों कभी खड़े होकर तो कभी लेटकर रील बना रहे थे, इसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. खतरा उठाकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सूरत पुलिस एक्शन में आ गई और दोनों युवकों की हवालात पहुंचा दिया.

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सूरत के वेसू पुलिस थाना क्षेत्र के द ग्रैंड प्लाजा होटल वाली बिल्डिंग के ऊपर का है. बिल्डिंग की छत के किनारे खड़े होकर दो युवक रील बना रहे थे. इसी दौरान नीचे सड़क पर खड़े किसी शख्स ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों युवक होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर लेटकर, चलकर रील बनाते दिख रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जरा सी चूक से जा सकती थी जान

जिस जगह युवक रील शूट कर रहे थे, उस जगह से यदि किसी का भी गलती से पैर फिसल जाता तो सीधे सड़क पर आ गिरते. यह दोनों अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते, उससे पहले ही इनका वीडियो वायरल हो गया. नतीजा यह हुआ कि वायरल वीडियो के आधार पर दोनों युवकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. वेसू थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों को खोज निकाला और हिरासत में लेकर थाने ले गई.

क्या बोले सूरत पुलिस के एसीपी?

सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ने बताया कि गत 3 जुलाई के दिन वेसू कैनाल रोड पर स्थित द ग्रैंड प्लाजा मॉल की टेरिस पर दो युवक जिंदगी को खतरे में डालकर वीडियो बनाते दिखे थे, वीडियो वायरल हुआ था. वेसू पुलिस थाने के अधिकारी ने दोनों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गुजरात पुलिस की तरफ से युवाओं को अपील करता हूं कि जीवन बहुमूल्य है. सिर्फ सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए खुद की जिंदगी को खतरे में न डालें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement