नाम से भाई जोड़ने-हटाने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया शख्स

गुजरातियों के नाम के साथ लगे 'भाई' और 'बेन' शब्द सुनकर बहुतों को हंसी आती है. गुजरात से बाहर के लोग तो अक्सर इस बात को लेकर चुटकी भी लेते हैं. लोग चाहे जो कहें लेकिन गुजरातियों के लिए ये शब्द कितना मायने रखते हैं इसका पता आपको इस बात से चल सकता है कि गुजरात के घनश्याम तलाविया ने इन्हीं शब्दों के लिए स्थानीय निकाय के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख कर लिया.

Advertisement
नाम से भाई जोड़ने-हटाने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया शख्स नाम से भाई जोड़ने-हटाने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया शख्स

सूरज पांडेय

  • अहमदाबाद,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

गुजरातियों के नाम के साथ लगे 'भाई' और 'बेन' शब्द सुनकर बहुतों को हंसी आती है. गुजरात से बाहर के लोग तो अक्सर इस बात को लेकर चुटकी भी लेते हैं. लोग चाहे जो कहें लेकिन गुजरातियों के लिए ये शब्द कितना मायने रखते हैं इसका पता आपको इस बात से चल सकता है कि गुजरात के घनश्याम तलाविया ने इन्हीं शब्दों के लिए स्थानीय निकाय के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख कर लिया.

Advertisement

हाईकोर्ट चला गया व्यक्ति
तलाविया की शिकायत यह है कि उनके बार-बार गुजारिश करने के बावजूद लोकल म्युनिसिपैलटी ने उनके पिता के नाम में 'भाई' नहीं जोड़ा और न ही उनकी मां के नाम से गलती से लगा 'भाई' शब्द हटाया. खबर के मुताबिक, 'घनश्याम तलाविया का जन्म 30 अप्रैल, 1968 को हुआ था. हालांकि बर्थ सर्टिफिकेट में सौराष्ट्र म्युनिसिपैलटी ने उनकी डेट ऑफ बर्थ 29 अक्टूबर लिख दी ही. इतना ही नहीं, म्युनिसिपैलटी ने उनके पिता के नाम के आगे भाई शब्द भी नहीं लगाया जो कि गुजरात में एक सम्मानसूचक शब्द माना जाता है. इतना ही नहीं, उन लोगों ने उनकी मां के नाम के आगे बेन के बजाय भाई लिख दिया.

म्युनिसिपैलटी ने तलाविया द्वारा बार-बार अर्जी देने के बावजूद इसमें कोई सुधार ना करते हुए उल्टे ये दलील दी कि परिवार के रिकॉर्ड के मुताबिक ही उन्होंने सारी जानकारी दर्ज की है. दूसरी तरफ, घनश्याम का कहना है कि उनके बाकी सारी आइडेंटिटी कार्ड्स में उनकी डेट ऑफ बर्थ और माता-पिता का नाम सही-सही लिखा गया है, गलती सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट में है.

Advertisement

इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने ये निष्कर्ष निकाला कि म्युनिसिपैलटी का बर्थ सर्टिफिकेट की डीटेल्स में सुधार करने से इनकार करना नियमों का उल्लंघन है. कोर्ट ने इस बारे में म्युनिसिपैलटी को कोई नोटिस ना भेजते हुए सीधे गलतियों में सुधार करने का निर्देश दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement