लड़की ने बीच सड़क लड़के को मारे तमाचे… वजह मार्डन बाइक पर बैठने की चाह, युवक ने किया था इनकार, Video  

वडोदरा में मार्डन बाइक ऊपर बैठने के लिए एक लड़की ने जमकर हंगामा मचाया. बाइक का मालिक युवक उस लड़की को नहीं बैठाना चाहता था. बस फिर क्या था… इस बात को लेकर लड़की भड़क गई. लड़के की बीच सड़क पर ही पिटाई कर डाली. इस दौरान सड़क के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दिग्विजय पाठक

  • वडोडरा ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

गुजरात के वडोदरा में एक लड़की ने मॉडर्न बाइक पर बैठने की जिद पकड़ी. मगर, बाइक के मालिक लड़के ने उसे मना कर दिया. फिर क्या था… इस बात पर लड़की बुरी तरह भड़क गई. गुस्से में उसने सड़क पर खूब हंगामा मचाया. इसके बाद लड़के का कॉलर पकड़कर बीच सड़क में ही उसे तमाचे और लातों से मारने लगी. 

इस दौरान युवक के साथ वह लड़की गाली गलौज भी कर रही थी. मामला वडोदरा के सयाजी गंज इलाके का है. यहां एक लड़की ने मॉडर्न बाइक को देखा, तो उसका मन उस बाइक पर बैठने का करने लगा. जब लड़की ने यह बात बाइक के मालिक युवक से कही, तो उसने इनकार कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 16 करोड़ की कार, अरबों का हेरफेर, विदेशों तक कारोबार... Kanpur की तंबाकू कंपनी पर Income Tax की रेड, मालिक के घर में मिली ये चीजें

कॉलर पकड़कर तमाचे मार रही थी लड़की 

युवक उस लड़की को अपनी बाइक पर नहीं बैठाना चाहता था. मगर, लड़की तो बाइक पर बैठने की जिद पकड़े थी. इस बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. फिर लड़की ने लड़के को तमाचे जड़ने शुरू कर दिए. लड़के का कॉलर पकड़कर उसे गालियां देती जा रही थी और लातें भी चला रही थी.

लोगों ने वीडियो बनाए, किसी ने बचाया नहीं

यह देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कोई भी उस लड़के को छुड़ाने नहीं गया. इस बीच लड़की ने युवक की बाइक का हैंडल खींचकर उसे स्टैंड से गिरा भी दिया. इसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की और तेज हो गई. 

Advertisement

पीड़ित ने सयाजी गंज थाने में दर्ज कराई शिकायत 
 
आखिरकार काफी देर तक तमाशा चलने के बाद लड़के ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी. पुलिस का नाम सुनते ही वह लड़की भाग गई. यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. लड़के ने सयाजी गंज पुलिस थाने में आरोपी लड़की के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. इस पूरे वीडियो को देखने के बाद लोग भी उस लड़के की सहनशीलता की तारीफ कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement