गुजरात के वडोदरा में एक लड़की ने मॉडर्न बाइक पर बैठने की जिद पकड़ी. मगर, बाइक के मालिक लड़के ने उसे मना कर दिया. फिर क्या था… इस बात पर लड़की बुरी तरह भड़क गई. गुस्से में उसने सड़क पर खूब हंगामा मचाया. इसके बाद लड़के का कॉलर पकड़कर बीच सड़क में ही उसे तमाचे और लातों से मारने लगी.
इस दौरान युवक के साथ वह लड़की गाली गलौज भी कर रही थी. मामला वडोदरा के सयाजी गंज इलाके का है. यहां एक लड़की ने मॉडर्न बाइक को देखा, तो उसका मन उस बाइक पर बैठने का करने लगा. जब लड़की ने यह बात बाइक के मालिक युवक से कही, तो उसने इनकार कर दिया.
कॉलर पकड़कर तमाचे मार रही थी लड़की
युवक उस लड़की को अपनी बाइक पर नहीं बैठाना चाहता था. मगर, लड़की तो बाइक पर बैठने की जिद पकड़े थी. इस बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. फिर लड़की ने लड़के को तमाचे जड़ने शुरू कर दिए. लड़के का कॉलर पकड़कर उसे गालियां देती जा रही थी और लातें भी चला रही थी.
लोगों ने वीडियो बनाए, किसी ने बचाया नहीं
यह देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कोई भी उस लड़के को छुड़ाने नहीं गया. इस बीच लड़की ने युवक की बाइक का हैंडल खींचकर उसे स्टैंड से गिरा भी दिया. इसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की और तेज हो गई.
पीड़ित ने सयाजी गंज थाने में दर्ज कराई शिकायत
आखिरकार काफी देर तक तमाशा चलने के बाद लड़के ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी. पुलिस का नाम सुनते ही वह लड़की भाग गई. यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. लड़के ने सयाजी गंज पुलिस थाने में आरोपी लड़की के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. इस पूरे वीडियो को देखने के बाद लोग भी उस लड़के की सहनशीलता की तारीफ कर रहे हैं.
दिग्विजय पाठक