VIDEO: शेर को छेड़ना पड़ा भारी, युवक को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

भावनगर के जंगल में शेर को परेशान करने वाले व्यक्ति को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में शख्स शेर के बेहद करीब जाकर उसका वीडियो बना रहा था, जिससे शेर गुस्सा हो गया. घटना तलाजा के बाम्भोर और तल्ली गांवों के बीच की है. आरोपी गौतम पर फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
बाल-बाल बचा युवक (Photo: Screengrab) बाल-बाल बचा युवक (Photo: Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • भावनगर,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

गुजरात के भावनगर में शेर के उत्पीड़न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक शेर अपने शिकार का आनंद ले रहा है. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंच जाता है और शेर के बेहद करीब से मोबाइल से उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है.

जैसे ही शेर उसकी हरकतों से परेशान होता है, वह अचानक गुस्से में उठकर उस व्यक्ति की ओर बढ़ता है. यह देखकर वहां मौजूद गांव वाले दूर से चिल्लाकर शेर को रोकने की कोशिश करते हैं. शेर कुछ देर के लिए रुकता है और इस बीच वह व्यक्ति भागकर वापस लौट आता है. यह पूरी घटना किसी अन्य ग्रामीण के कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की. जांच के दौरान यह पाया गया कि वीडियो भावनगर के तलाजा क्षेत्र के बाम्भोर और तल्ली गांवों के बीच के सिम क्षेत्र का है. 

वन विभाग ने युवक को किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान गौतम नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो शेर के काफी करीब जाकर उसका वीडियो बना रहा था. वन विभाग ने उसे फॉरेस्ट एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल के जानवरों को परेशान करना कानूनन अपराध है और इससे न केवल जानवर के जीवन को खतरा होता है बल्कि व्यक्ति की जान भी जोखिम में पड़ सकती है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जंगलों में जाने से बचें और वन्यजीवों को दूर से ही देखने की कोशिश करें.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement