उल्टा चलते, उल्टा लिखते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा लेकिन उल्टा गाना गाते हुए किसी को देखा है..आप कहेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन ये सच है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में, जो पेशे से शिक्षक हैं और वो गुजरात के खेड़ा जिले में रहते हैं.
इस शिक्षक की खासियत ये है कि वो उल्टा गाना गाते हैं और वह भी ओरिजिनल जैसा ही. यदि आप उनका गाना सुनेंगे तो आपके लिए असली गायक और शिक्षक की आवाज को पहचानना मुश्किल हो जाएगा.
नायाब प्रतिभा के धनी इस शिक्षक का नाम गोपालभाई पटेल है. वह गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील में आंतरसुबा गांव के जे.सी.दाणी स्कूल में कार्यरत हैं.
इस स्कूल में पिछले पांच साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वह बच्चों में बेहद लोकप्रिय हैं. वह उल्टा लिखने के लिए पहले से ही लोकप्रिय रहे हैं और अब उल्टा गाना गाने की वजह से काफी चर्चा में हैं.
यहां देखिए वीडियो
हैरान कर देने वाली बात ये है कि आप उन्हें कोई भी गुजराती या हिंदी गाने को उल्टा गाने को बोलेंगे तो गोपाल भाई पटेल तुरंत ही गाना उल्टा गाकर लोगों को चौंका देते हैं. सिर्फ गाना ही नहीं, वह गुजराती हिंदी के मूलाक्षर और 1 से 100 तक के अंक भी फटाफट उल्टा बोल लेते हैं. इससे छात्रों को उनसे क्लास में खूब मजा आता है और वो खूब लोकप्रिय हैं.
हेताली शाह