सूरत: 32 करोड़ के हीरे चोरी होने की बात फर्जी निकली, मालिक ने इस लालच से खुद रची थी साजिश

सूरत में 32 करोड़ रुपये के हीरे चोरी का मामला फर्जी निकला. डीके एंड संस डायमंड फैक्ट्री के मालिक देवेंद्र चौधरी ने बीमा राशि पाने के लिए खुद ही चोरी का नाटक रचा था. पुलिस ने देवेंद्र चौधरी, उनके बेटे और ड्राइवर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि मालिक पर करीब 25 करोड़ रुपये का कर्ज था.

Advertisement
डायमंड फैक्ट्री मालिक समेत तीन गिरफ्तार (Photo: Screengrab) डायमंड फैक्ट्री मालिक समेत तीन गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

सूरत के कापोदरा इलाके में हुई 32 करोड़ रुपये की हीरा चोरी की वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. डायमंड फैक्ट्री के मालिक ने ही बीमा राशि पाने के लिए चोरी का नाटक रचा था. इस मामले में पुलिस ने मालिक देवेंद्र चौधरी, उनके बेटे ईशान चौधरी और ड्राइवर विकास बिश्नोई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फैक्ट्री मालिक देवेंद्र चौधरी कोविड के बाद से भारी कर्ज में डूब गए थे. उन पर करीब 25 करोड़ रुपये का कर्ज था. बीमा की रकम पाने के लिए उन्होंने बेटे और ड्राइवर के साथ मिलकर यह योजना बनाई. जांच में सामने आया कि चोरी से कुछ दिन पहले ही बीमा का नवीनीकरण कराया गया था.

Advertisement

झूठी निकली 32 करोड़ के हीरे की चोरी की बात 

चोरी का नाटक रचने के लिए फैक्ट्री से पहले सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया. सीसीटीवी कैमरे कम कर दिए गए और फायर अलार्म को बंद कर दिया गया. तिजोरी गैस कटर से काटी गई थी लेकिन दरवाजों या ताले को तोड़ने के कोई निशान नहीं मिले. यह बात पुलिस के शक की वजह बनी.

पुलिस डायमंड फैक्ट्री मालिक समेत तीन को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की योजना के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसमें से पांच लाख रुपये तिजोरी में रखे गए थे, जिन्हें गैस कटर से काटकर आरोपी ले गए. योजना थी कि घटना के बाद ड्राइवर विकास को दुबई भेजा जाएगा. पुलिस ने जांच के दौरान सभी तथ्यों को सामने लाकर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement