सूरत के उधना थाना क्षेत्र में सरेआम तीन लड़कियों से छेड़खानी का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक गली में चलते हुए पहले मोपेड पर बैठी दो लड़कियों के पास पहुंचता है और उनसे छेड़खानी करता है. इसके बाद वह आगे बढ़ता है और सामने से पैदल आ रही दो लड़कियों के साथ भी शारीरिक छेड़खानी करता है. डरी हुई लड़कियां वहां से भागने की कोशिश करती हैं.
लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना सीसीटीवी में कैद
घटना की शिकायत उधना थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है. सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया है.
डीसीपी गढ़वी ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित लड़कियों और उनके परिवारों से संपर्क किया है और उन्हें कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इस घटना के बाद स्थानीय सुसायटी के प्रमुखों से भी संपर्क किया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने अन्य थानों की मदद से आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
संजय सिंह राठौर