गुजरात के बनासकांठा जिले में खराड इलाके में चार महीने पहले एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस वारदात को सुपारी किलर अनिल काठी ने 25 लाख रुपये लेकर अंजाम दिया था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अब उसे सूरत क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ सूरत और महाराष्ट्र में हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, मारपीट के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.
बताते चलें कि अनिल काठी सूरत और आसपास के इलाकों के अपराधियों को अपने गैंग में शामिल कर सुपारी लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. इसने बीते साल 27 अक्टूबर को खराड इलाके में खराद कोर्ट से वापस लौट रहे मफा भाई लुभा भाई पटेल और उसकी पत्नी हरि बेन पटेल की बाइक में कार से टक्कर मार दी थी.
यह भी पढ़ें: 30 लोगों से पूछताछ, क्रिकेटर से कनेक्शन और... जानिए Tanya Singh सुसाइड केस में कहां तक पहुंची पुलिस की जांच
इस वारदात में भगीरथ बारोट, पिंटू बारोट, दशरथ बारोट के साथ ही तीन अन्य लोग भी शामिल थे. बाइक में टक्कर मारने के बाद इस गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला कर मफा भाई पटेल को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में जिले के मावसरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.
वारदात में शामिल आरोपी अनिल उर्फ अरविंद अनिल काठी को मुंबई के विरार हाईवे से सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट किया है. सूरत पुलिस के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंगला ने बताया कि साल 2016 में मफा भाई पटेल ने भगीरथ बारोट के पिता की हत्या की थी. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच दुश्मनी चली आ रही थी.
यह भी पढ़ें: बदमाशों ने बिजनेसमैन को मारी 15 गोलियां... गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बदला लेने के लिए भगीरथ ने सूरत के अनिल काठी से संपर्क किया और हत्या करने के लिए 25 लाख रुपये में सौदा हुआ. इसमें दस लाख रुपये एडवांस दिए गए. उधर, मफा पटेल पैरोल पर जेल से बाहर आया था. उसका पीछा कर अनिल और भगीरथ बारोट ने मिलकर हत्या की और फरार हो गए थे.
उन्होंने कहा कि अनिल काठी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ सूरत, राजकोट, भरूच, गांधीधाम, जामनगर और महाराष्ट्र के नवापुर में हत्या, हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी, जमीन पर कब्जा करने जैसे मामलों में दो दर्जन से एफआईआर दर्ज हैं. जूनागढ़, पालनपुर, हिम्मत नगर और भुज की जेलों में पासा के तहत सजा भी काट चुका है. अनिल का कोई अंडरवर्ल्ड कनेक्शन है, इसकी भी जांच की जा रही है.
संजय सिंह राठौर