सूरत के व्यापारी और घोड़ो के शौकीन हितेश देसाई के आत्महत्या मामले से सनसनी फैल गयी है. हितेश देसाई ने अपने नवसारी स्थित फ़ार्म हाउस पर खुद को गोली माल ली है. पुलिस ने हितेश के 300 एकड़ में फैले फ़ार्म हाउस में उसका शव बरामद किया है. शव के पास से एक प्राइवेट रिवाल्वर भी मिला है. पुलिस को आशंका है कि हितेश ने आत्महत्या की है, हालांकि इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
हितेश देसाई को महंगी कार, बाइक और घोड़ों का शौक था. उसके वीर स्टर्ड फार्म हाउस में बेशकीमती घोड़ा का जमावड़ा था. हितेश देसाई सबसे पहले मारवाड़ी नस्ल के घोड़े को एक करोड़ रुपये में ख़रीदकर चर्चा में आए थे. जो कि देश का सबसे महंगा घोड़ा है. जिस ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं को भी जीता है.
बेशकीमती एंडी की कहानी
एक करोड़ के घोड़े एंडी की देखभाल के लिए हितेश ने स्पेशल मैनेजर रखा हुआ था. एंडी की खुराक पर हर महीने 12 हजार रुपए खर्च होते थे. साथ ही उसके लिए समय-समय पर न्यूट्रीशन, प्रोटीन टेबलेट और लिक्विड कैल्सियम भी दिया जाता है, एंडी घोड़े के मालिक हितेश पर ऐसे कई और भी घोड़े थे.
हितेश के स्टारडम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फ़िल्म स्टार सलमान खान ने भी उनके पास से एक घोड़ा ख़रीदा था. सूत्रों कि मानें तो कई फ़िल्म स्टार के घोड़े हितेश के फ़ार्म हाउस से ही ख़रीदे गए हैं. हितेश बाइक और गाड़ियों के इतने शौकीन थे कि उसने धूम में इस्तेमाल की गई ज़ॉन अब्राहम वाली बाइक तक ख़रीदी थी.
गोपी घांघर