सालभर से बंद है अहमदाबाद-केवडिया के बीच की सी प्लेन सर्विस, प्रोजेक्ट पर खर्च हुए थे 7.77 करोड़ रुपये

प्रदेश सरकार अब तक पूरी परियोजना पर 7.77 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. लेकिन 2020 में धूमधाम से शुरू की गई सी प्लेन सर्विस को ऑपरेटर द्वारा अप्रैल 2021 से बंद कर दिया गया है.

Advertisement
sea plane sea plane

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • प्रोजेक्ट पर खर्च हुए थे 7.77 करोड़
  • सालभर से बंद है सर्विस

गुजरात सरकार ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया कि नर्मदा जिले में अहमदाबाद और केवडिया के बीच अक्टूबर 2020 में बहुत धूमधाम से शुरू की गई एक सी प्लेन सर्विस को ऑपरेटर द्वारा अप्रैल 2021 से बंद कर दिया गया है.

नागरिक उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सेवा को फिर से शुरू करने के लिए प्रशासन ने एक नया ऑपरेटर खोजने के लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2020 को केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सीप्लेन सेवा का शुभारंभ किया था.

प्रधानमंत्री ने सरदार सरोवर बांध के पास एक झील से  ट्विन- इंजन वाले विमान में सवार होकर और बाद में लगभग 200 किमी की दूरी तय करने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट के पानी पर उतरकर सेवा का उद्घाटन किया था.

सेवा की स्थिति के बारे में कांग्रेस विधायक द्वारा उठाए गए सवालों पर  पूर्णेश मोदी ने अपने लिखित जवाब में कहा कि रखरखाव के उद्देश्य से पहले 47 दिनों के दौरान सेवा गैर-कार्यात्मक रही और फिर इसे ऑपरेटर द्वारा अप्रैल 2021 से पूरी तरह से बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक पूरी परियोजना पर 7.77 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement