Surat: दामाद को बदनाम करने के लिए ससुर ने रची खौफनाक साजिश, गिरफ्तार

सूरत के लिंबायत इलाके में बांटे गए एक पर्चे ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी. बिना देरी किए पुलिस ने पर्चे पर लिखे स्टार ट्रैक कोचिंग सेंटर पहुंची और इसके संचालक रईस शेख से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि उसे इस पर्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिर पुलिस ने रईस के ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

Advertisement
(सोर्स - Meta AI). (सोर्स - Meta AI).

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लिंबायत इलाके में बांटे गए एक पर्चे ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी. पुलिस ने बिना देरी किए जांच शुरू की तो पता चला कि टीचर ससुर ने कोचिंग सेंटर चलाने वाले दामाद को बदनाम करने की साजिश रची थी. आखिरकार पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, बांटे गए पर्चे स्टार ट्रैक नाम के एक कोचिंग सेंटर के हैं. इसमें लिखा है कि शिक्षा के साथ-साथ मुस्लिम विरोधी संगठनों के खिलाफ कैसे खड़ा होना है, भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, शिवसेना जैसे संगठनों को बेनकाब करने की तरकीब, बजरंग दल और अन्य संगठनों के लड़कों से अपनी बेटियों को बचाने की तरकीब जैसे मुद्दे लिखे हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात में डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, मेफेड्रोन के साथ 5 लोग गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल पर्चे जब सूरत पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. बिना देरी किए पुलिस ने पर्चे पर लिखे स्टार ट्रैक कोचिंग सेंटर पहुंची और इसके संचालक रईस शेख से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि उसे इस पर्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद कोचिंग संचालक रईस ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

रईस ने पुलिस को बताया कि पर्चे पर छपा मोबाइल नंबर उसका निजी नंबर है और यह हरकत उसके ससुर की हो सकती है, जिनसे लंबे समय से विवाद चल रहा है. शक के आधार पर पुलिस ने रईस के ससुर सुलेमान चांद शेख जो कि सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. 

पूछताछ में ससुर ने चौंकाने वाले किए खुलासे

पुलिस ने सुलेमान चांद शेख को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. ससुर सुलेमान शेख और दामाद रईस शेख के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है. ससुर सुलेमान ने दामाद रईस के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला पहले ही दर्ज करा रखा है. दामाद रईस का भविष्य बर्बाद करने, उसे सरकारी नौकरी न मिले इसके लिए उसने बदला लेने की नीयत से पर्चे को वायरल कर दिया. इस बीच पुलिस ने ससुर सुलेमान के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 302, 351(1), 352, 353(2), 356 और 54 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement