गुजरात में 7 मार्च से राहुल गांधी की न्याय यात्रा, तैयारी के लिए अहमदाबाद पहुंचे मुकुल वासनिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 मार्च को गुजरात पहुंचेगी. मुकुल वासनिक न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर यहां पहुंचे हुए हैं. उन्होंने न्याय यात्रा की तैयारियों के साथ गुजरात में कांग्रेस के हालात और हिमाचल प्रदेश के वर्तमान सियासी हालात पर भी अपनी बात रखी.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat jodo yatra) के साथ 7 मार्च को गुजरात में प्रवेश करेंगे. सूबे में न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को ही मुकुल वासनिक गुजरात पहुंच गए हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (rahul gandhi nyay yatra) लेकर 7 मार्च को गुजरात में प्रवेश करेंगे.उन्होंने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों की दृष्टि से अलग-अलग जगह पर जाएंगे. साथ ही समीक्षा करेंगे की और क्या कुछ करना बाकी है.
 
वहीं हिमाचल प्रदेश के वर्तमान सियासी हालात को लेकर मुकुल वासनिक ने कहा कि 2014 से अब तक हजारों अस्त्र-शस्त्र के साथ चारों दिशाओं से भाजपा ने भारत के लोकतंत्र पर हमला बोला है.उनलोगों ने अलग अलग तरीके के औजारों से भारत के लोकतंत्र को कमजोर किया है. यही काम आजतक भाजपा करती आई है. इसी काम को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी आगे बढ़ाया, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मुकुल वासनीक ने आगे कहा कि लोकतंत्र में लोकविश्वास और लोकमर्यादा कायम रखनी होती है,लेकिन हिमाचल में जो स्थिति पैदा हुई है, वह इससे विपरीत है.

Advertisement

गठबंधन में लेने होते हैं कई कठिन फैसले : वासनिक
गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने पर नाराज फैजल और मुमताज पटेल को लेकर सवाल पूछे जाने पर वासनिक ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ  गठबंधन करते हुए कई बार कठिन फैसले करने पड़ते हैं. सबसे बात करके अंत में हमने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.मुकल वासनीक ने कहा कि मुझे भरोसा है कि कांग्रेस के सभी साथी हर स्तर पर हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों को सफल बनाने में साथ मिलकर काम करेंगे.

'हमें कमजोर दिल वालों की जरूरत नहीं'  
गुजरात में लगातार कांग्रेस के सीनियर नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर मुकुल वासनिक ने कहा कि कौन किस लिए पार्टी में आया और किस लिए पार्टी से चला गया, ये पिछले कुछ दिनों में गुजरात में बड़ा प्रश्न खड़ा करती है.मुकुल वासनिक ने कहा कि कुछ लोगों को संगठन में सालों काम करने का मौका दिया गया,  लेकिन कमजोर दिल वाले पार्टी छोड़कर चले जाए तो इसमें पार्टी का नुकसान नहीं है.उन्होंने कहा कि जब भारत के लोकतंत्र और संविधान के सामने बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है, तो ऐसे समय संघर्ष में मजबूत दिल वालों की जरूरत है.कमजोर दिल वाले ये लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement