'भ्रष्टाचारियों ने जमात बदली, चेहरे और पाप पुराने', PM मोदी का INDIA गठबंधन पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों के नए गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साधा.

Advertisement
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को घेरा (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को घेरा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के राजकोट पहुंचे. यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. अपने संबोधन में मोदी ने विपक्षी पार्टियों के नए गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी जमकर निशाना साधा.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब देश आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. आज कल इन भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया. चेहरे वही पुराने हैं, पाप भी पुराने हैं, तौर-तरीके, इरादे वही हैं बस नाम बदल दिया है.' मोदी ने यहां कांग्रेस के UPA गठबंधन का नाम बदलकर I.N.D.I.A. रखने पर तंज कसा.

Advertisement

मोदी ने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने कहा था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था लेकिन आज वे शब्द आपने सच कर के दिखा दिया. 

पीएम ने कहा कि राजकोट को सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं बल्कि नई ऊर्जा-नई उड़ान देने वाला एक पावरहाउस मिला है. इससे वहां के किसानों के लिए अब फल-सब्ज़ियों को विदेश भेजना आसान हो जाएगा. 

मोदी ने यहां कहा कि हम लोग (NDA) सुशासन की गारंटी के साथ सत्ता में आए थे और बीते 9 सालों में ऐसा ही किया गया है.

बता दें कि पीएम ने राजकोट में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसी के साथ उन्होंने राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement