शहीद मोहम्मद आरिफ पठान सुपुर्द-ए-खाक, यूसुफ पठान ने भी दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर में देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने वाले मोहम्मद आरिफ पठान को राजकीय सम्मान के साथ आज सुपुर्द ए खाक किया गया. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद हुई फायरिंग में आरिफ पठान को सीने में गोली लगी थी.

Advertisement
वडोदरा में रहता है शहीद मोहम्मद आरिफ का परिवार (फोटो-गोपी घांघर) वडोदरा में रहता है शहीद मोहम्मद आरिफ का परिवार (फोटो-गोपी घांघर)

गोपी घांघर

  • वडोदरा,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

जम्मू कश्मीर में देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने वाले मोहम्मद आरिफ पठान को राजकीय सम्मान के साथ आज बुधवार को सुपुर्द ए खाक किया गया. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में आरिफ पठान को सीने में गोली लगी थी.

सीमा पर शहीद होने वाले जवान मोहम्मद आरिफ पठान का परिवार गुजरात के वडोदरा में नवायार्ड इलाके में रहता है. पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लघंन कर फायरिंग की. इस दौरान आरिफ को गोली लगी और वे शहीद हो गए. वहीं आरिफ के शहीद होने की खबर से पूरे वडोदरा में गम का माहौल है.

Advertisement

आरिफ पठान के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर वडोदरा हवाईअड्डे पर लाया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आज सुबह आरिफ पठान की अंतिम यात्रा भी निकाली गई. जिसमें बड़ी तादाद में वडोदरा के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए. वहीं हजारों लोगों ने हवाई अड्डे से भारत मात की जय के नारे के साथ बहादुर जवान मोहम्मद आरिफ को सलामी दी.

आरिफ की अंतिम यात्रा में क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट कर आरिफ की मौत पर शोक जताया.

आरिफ पठान के दोस्तों का कहना है कि आरिफ बचपन से ही मजबूत इरादों वाला इंसान था. आरिफ की बचपन से ही चाहत थी कि वो बड़ा होकर देश के लिए कुछ करे. बचपन से ही वह सेना के साथ जुड़ना चाहता था. आरिफ के भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे उनके पास सेना के कैंप से फोन आया. उन्हें बताया गया कि आरिफ को सीने में गोली लगी है. उसके बाद 10 बजे दोबारा फोन आया और बताया कि उनकी मौत हो गई है. आरिफ जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित अखनूर बॉर्डर पर तैनात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement