ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी ड्रोन की मांग, सूरत की कंपनी बना रही हमलावर ‘त्रिकाल’ ड्रोन

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन की मांग तेजी से बढ़ी है. सूरत की Inside FPV कंपनी अब ऐसे ड्रोन बना रही है जो दुश्मन पर मोटार, मिसाइल और ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं. त्रिकाल मैक्स नाम के इन ड्रोनों में कैमरे और अटैक सिस्टम लगे हैं. इजराइल सहित कई देशों से भी कंपनी को ऑर्डर मिल रहे हैं.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में ड्रोन की मांग बढ़ी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में ड्रोन की मांग बढ़ी

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में ड्रोन की मांग तेजी से बढ़ी है. सूरत की Inside FPV नाम की कंपनी इन दिनों हाईटेक अटैक ड्रोन बनाने में जुटी हुई है.

इस कंपनी के मालिक देवांश भारद्वाज ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी कंपनी को सेना और अन्य देशों से ड्रोन की लगातार मांग मिल रही है. कंपनी अब ऐसे ड्रोन तैयार कर रही है जो दुश्मन पर मोटार, मिसाइल और ग्रेनेड से हमला करने में सक्षम हैं.

Advertisement

हाईटेक अटैक ड्रोन की डिमांड बढ़ी 

इन ड्रोनों को ‘त्रिकाल मैक्स’ नाम दिया गया है. यह ड्रोन कैमरे के जरिए पहले सर्विलांस करता है और फिर सटीक टारगेट कर हमला करता है. एक ड्रोन में 5 से 6 छोटी मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. ड्रोन में कैमरा भी लगाया गया है जिसे विशेष चश्मे से कंट्रोल किया जाता है. इसकी स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 500 ग्राम विस्फोटक के साथ 7000 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है.

ड्रोन में 5 से 6 छोटी मिसाइलें लगाई जा सकती हैं

इसके अलावा कंपनी ‘कामीकाजे’ ड्रोन भी बना रही है जो टारगेट पर अटैक करने के बाद वापस नहीं लौटता. यह एक बार इस्तेमाल होने वाला हमला ड्रोन है. Inside FPV द्वारा बनाए जा रहे ड्रोन की तस्वीरें और डेमो वीडियो भी सामने आए हैं. इन ड्रोनों का इस्तेमाल सेना के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी कर सकती हैं. फिलहाल कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement