BJP की प्रचंड जीत का जश्न, सूरत के ज्वैलर ने बनाई PM नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति

भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में प्रचंड बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर से सत्ता पर काबिज हो गई. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी दोबार प्रधानमंत्री बन गए. वहीं मोदी के दोबारा पीएम बनने के बाद गुजरात के एक ज्वैलर ने पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति बनाई है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति

aajtak.in / गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में प्रचंड बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर से सत्ता पर काबिज हो गई. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए. वहीं मोदी के दोबारा पीएम बनने के बाद गुजरात के एक ज्वैलर ने पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति बनाई है.

Advertisement

सूरत में पीएम मोदी के एक प्रशंसक डी खुशालदास पेशे से ज्वैलर हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी करीब साढ़े तीन किलो चांदी की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति को वो जीत की खुशी में पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट करना चाहते हैं.

इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर को सोने में गढ़ा हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी के आदर्श सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा भी बनाई है. जिस पर सोने की परत चढ़ी है. इसके अलावा महात्मा गांधी की भी एक मूर्ति है जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई है.

लोगों के जरिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सरदार पटेल की इन प्रतिमाओं को काफी पसंद किया जा रहा है. इन मूर्तियों को बनाने वाले ज्वैलर का कहना है कि लोग इन्हें खरीदने के लिए एडवान्स बुकिंग करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की हेंड मेड मूर्तियों को बनाने में 15 दिन लगते है. वहीं डिजाइनिंग का काफी ध्यान रखना होता है. साढ़े तीन किलो चांदी वाली इस मूति की कीमत 1.5 लाख रुपए रखी है.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ. इस बार के आम चुनाव में बीजेपी को पूरे देश में 303 सीटें हासिल हुई. इसके साथ ही बीजेपी ने एनडीए के साथ मिलकर दोबार पूर्णबहुमत की सरकार बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement