इस मुस्लिम शख्स ने कराया 500 साल पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

मोइन मेमन की ये पहल समाज को प्रेरणा देना वाली है. मजहब के नाम पर राजनीति बहुत होती हे, लेकिन आज भी मजहब से हटकर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले लोगों की कमी नहीं है.

Advertisement
मोइन मेमन मोइन मेमन

गोपी घांघर / सुरभि गुप्ता

  • अहमदाबाद,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

अहमदाबाद के रहने वाले मोइन मेमन ने भाइचारे की बेहतरीन मिसाल पेश की है. एक ओर जहां अयोध्या में वर्षों से मंदिर-मस्जिद को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है, वहीं मोइन मेमन ने पुराने अहमदाबाद के मिर्जापुर इलाके में राम के भक्त हनुमान की पूरी तरह टूटे मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया है.

500 साल से भी पुराना मंदिर

ये मंदिर 500 साल से भी पुराना है. मोइन मेमन ने इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के साथ ही हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने वालों को संदेश दिया है.

Advertisement

मंदिर के बाहर बीता बचपन

43 साल के मोइन मेमन का बचपन यहीं पर बीता है. मेमन का कहना है कि उनका बचपन इसी मंदिर के बाहर खेलते हुए बीता है. उनके पिता और दादा भी मंदिर के बाहर ही बैठते हैं.

पुजारी के साथ पारिवारिक संबंध

मंदिर के पुजारी के साथ भी उनके पारिवारिक संबंध हैं. जब मेमन ने मंदिर के पुजारी को बताया कि वो मंदिर का जीर्णोद्धार करना चाहते हैं, तो पुजारी जी ने भी अपनी अनुमति दे दी.

मजहब के नाम पर राजनीति को जवाब

मोइन मेमन की ये पहल समाज को प्रेरणा देना वाली है. मजहब के नाम पर राजनीति बहुत होती हे, लेकिन आज भी मजहब से हटकर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले लोगों की कमी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement