गांधीनगर के मेयर बने हितेश मकवाना, बीजेपी ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

गांधीनगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पहली आम सभा हुई. आम सभा में हितेश मकवाना को गांधीनगर का नया मेयर चुना गया है. चुनाव के बाद मिलने वाली पहली आम सभा में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के अध्यक्ष के नाम को तय किया गया.

Advertisement
हितेश मकवाना हितेश मकवाना

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • हितेश मकवाना को गांधीनगर का नया मेयर चुना गया
  • नवनियुक्त मेयर वार्ड नंबर-8 से पार्षद बने हैं हितेश मकवाना

गांधीनगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पहली आम सभा हुई. आम सभा में हितेश मकवाना को गांधीनगर का नया मेयर चुना गया है. चुनाव के बाद मिलने वाली पहली आम सभा में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के अध्यक्ष के नाम को तय किया गया. नवनियुक्त मेयर वार्ड नंबर-8 के पार्षद हितेश मकवाना हैं.

नियम के मुताबिक, गांधीनगर को पहले ढाई साल के लिए ST/SC का मेयर मिल गया है. हितेश मकवाना और भरत दीक्षित का नाम मेयर पद के रेस में सबसे आगे चल रहा था. स्थायी समिति का अध्यक्ष पाटीदार समुदाय से बनाया जा सकता है. स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में जशु पटेल और महेंद्र दास के नामों पर चर्चा हो रही है.

Advertisement

44 सीटों वाले गांधीनगर नगर निगम में बीजेपी के 41 सदस्य हैं. गांधीनगर में पहली बार स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने हितेश मकवाना को नया मेयर नामित किया था, जिसे मंजूरी मिल गई. हितेश मकवाना पूर्व संसदीय सचिव पूनम मकवाना के बेटे हैं.

बता दें कि दलित समाज में पूर्व विधायक पूनम मकवाना का खासा दबदबा है. अब जबकि उनके बेटे हितेश मकवाना को गांधीनगर का मेयर बनाया गया है, जिसके बाद बीजेपी को विधानसभा में फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement