भारत में नहीं है राजशाही, लेकिन यहां है आज भी राजा… 119 साल से मिल रही है पॉलिटिकल पेंशन

गुजरात के भील आदिवासी राजा को जंगल की रक्षा के लिए 119 साल से पॉलिटिकल पेंशन मिलती है. डांग जिले के आदिवासी भील राजा को उनकी बहादुरी और बलिदान के साथ जंगल की रक्षा करने के लिए इनाम के तौर पर अंग्रेज सरकार की तरफ से साल 1842 से पॉलिटिकल पेंशन दी जाती थी. यह परंपरा आज भी बदस्तूर जारी है. 

Advertisement
राजाओं को पेंशन देने के इस अवसर पर पांच दिन का बड़ा मेला लगता है. राजाओं को पेंशन देने के इस अवसर पर पांच दिन का बड़ा मेला लगता है.

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

देश में आजादी के बाद से राजशाही खत्म हो चुकी है. मगर, सिर्फ गुजरात ही ऐसा राज्य है, जहां आज भी राजा अस्तित्व में है. भारत के सभी राजाओं को एकजुट कर राजशाही खत्म करने वाले सरदार पटेल के गुजरात में आदिवासी बहुल डांग जिले के आदिवासी भील राजा को उनकी बहादुरी और बलिदान के साथ जंगल की रक्षा करने के लिए इनाम के तौर पर अंग्रेज सरकार की तरफ से साल 1842 से पॉलिटिकल पेंशन दी जाती थी. 

Advertisement

वर्षों से चल रही इस परंपरा को गुजरात सरकार ने आज भी बनाए रखे है. आजादी के इतने सालों के बाद भी यहां के वंश परंपरागत पांच राजाओं को साल में एक दिन सम्मानित किया जाता है. इनकी शाही सवारी निकाली जाती है और प्रजा के बीच दरबार भरकर तय की हुई पॉलिटिकल पेंशन दी जाती है. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- गुजरात के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया खा सकते हैं बीफ, अभिभावकों का हंगामा, स्कूल बोला- पिंटरेस्ट से ली थी जानकारी

पांच दिनों का लगता है डांग मेला 

राजाओं को पेंशन देने के इस अवसर पर पांच दिन का बड़ा मेला लगता है, जिसे ‘डांग दरबार’ कहते हैं. वैसे तो इस सम्मान के लिए गुजरात के राज्यपाल खुद आकर दरबार की शोभा बढ़ाते है. मगर, इस बार लोकसभा के चुनाव है, इसलिए राज्यपाल की जगह जिला विकास अधिकारी के हाथों राजाओं का सन्मान किया गया. 

Advertisement

होते हैं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम 

डांग दरबार की बात करें, तो पांच दिवसीय इस मेले में देश के विभिन्न आदिवासी संस्कृतियों की झलक के साथ रंगारंग कार्यक्रम होते हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्यां में लोग आते हैं. राजा का मानना है कि ये जंगल आदिवासियों के लिए एटीएम की तरह है. 

वन विभाग भी करता है सम्मान

यहां की लकड़ी और वनस्पति से उनका अच्छी तरह से गुजरा होता है. इसलिए राजा अपनी प्रजा से जंगल बचाने की अपील करते हैं. वन विभाग के अधिकारी भी जंगल बचाने में राजाओं के योगदान देखते हुए उनका सम्मान करते हैं और लोगों से आने वाली पीढ़ी के लिए जंगल बचाने की अपील करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement