गुजरात में 'जलप्रलय', जूनागढ़ से जामनगर तक मूसलाधार बारिश से बुरा हाल, अब तक 11 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने गुजरात में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. IMD ने आज (रविवार), 2 जुलाई के लिए भी जूनागढ़, जामनगर, वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वलसाड में औरंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.  

Advertisement
Rain in Gujarat (File Photo- PTI) Rain in Gujarat (File Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून की बारिश से कई राज्यों में गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना है. जबकि कुछ राज्यों में भारी बारिश से जलप्रलय की स्थिति है. गुजरात में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जूनागढ़ से जामनगर तक मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है. 

Advertisement

जूनागढ़ में सैलाब के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. IMD ने आज (रविवार), 2 जुलाई के लिए भी जूनागढ़, जामनगर, वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई गांवों में तीन से चार फीट तक पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा स्थिति जूनागढ़ में बिगड़ी है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. 

बीते दो दिन में गुजरात के अलग-अलग ज़िलों में हो रही भारी बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले जामनगर ज़िले में 6 लोगों की जान गई है. गुजरात मौसम विभाग ने जूनागढ़, जामनगर, दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वलसाड में औरंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.  

Advertisement

जूनागढ़ में बारिश की वजह से पूरे इलाके में सैलाब जैसे हालात हैं. जूनागढ़ के एक गांव में दो किसान खेत के बीच  फंस गए. पहले तो एनडीआरएफ ने इन किसानों को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद हेलिकॉप्टर की मदद से दोनों किसानों को एयरलिफ्ट किया गया.

Gujarat's Junagadh, Navsari receive heavy rain; NDRF team deployed
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4nCOn pic.twitter.com/0EOgbBD07N

— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023

 
जूनागढ़ में ओजात और हिरण बांध से पानी छोड़ा गया है. जिससे रास्ते और पुल टूट रहे हैं. सड़कें और पुल टूटने की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात तक उत्तर पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है.

गुजरात में भारी बारिश की वजह से 5 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. बारिश के चलते जूनागढ़, जामनगर, नवसारी, वलसाड और भावनगर में नदियां उफान पर हैं. इन 5 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. जूनागढ़, जामनगर यह दो ऐसे जिले हैं, जहां भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया. फिलहाल राहत की बात यह है कि पिछले 8 घंटों से बारिश का जोर कम हुआ है. 

Advertisement

अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement