कैरेक्टर पर शक में की थी होने वाली पत्नी की हत्या...जंगल से गिरफ्तार हुआ आरोपी

सूरत शहर के वराछा इलाके में एक शख्स अपनी ही मंगेतर की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे उसी के गांव के पास जंगल से गिरफ्तार किया है. उसने मंगेतर पर शक के चलते उसे धारदार हथियार से मार डाला था.

Advertisement
कैरेक्टर पर शक में की थी होने वाली पत्नी की हत्या, गिरफ्तार (ai images) कैरेक्टर पर शक में की थी होने वाली पत्नी की हत्या, गिरफ्तार (ai images)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

गुजरात में सूरत शहर के वराछा इलाके में एक शख्स अपनी ही मंगेतर की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस थाने में इस हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज हुआ था. अब आरोपी शख्स को जंगल से गिरफ्तार किया गया है. थाने में पुलिस ने उससे कान पड़कर माफी भी मंगवाई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय पगी ने अपनी मंगेतर वर्षा की हत्या उसके चरित्र के ऊपर शंका करने को लेकर की है.

Advertisement

सूरत शहर के वराछा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अर्चना स्कूल के पास स्थित हरिधाम सोसाइटी में विशिया भाई जीवा भाई गोदानी की 23 साल की बेटी वर्षा की चार महीने पहले गुजरात के महीसागर जिले के खानपुर तहसील अंतर्गत आने वाले वाड़ा गांव जेतपुर के निवासी संजय पगी के साथ विवाह होने का तय हुआ था. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी.सगाई के डेढ़ महीने बाद दोनों के बीच में अनबन हो गई थी लेकिन बाद में फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.

वर्षा के परिवार वालों ने बताया कि हाल में बीते 25 दिसंबर 2024 को संजय पगी महिसागर जिले के अपने गांव से अपनी मंगेतर वर्षा के घर पर आया था. वह दो दिनों तक रुकने वाला था. 26 दिसंबर की शाम को संजय पगी ने अपनी मंगेतर वर्षा के भाई कृष्णा से कहा कि वर्षा की तबीयत ठीक नहीं है तो मैं उसके कमरे में जाकर उसके साथ बैठता हूं. कमरे में जाकर उसने अचानक से वर्षा के गले में धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह वहां से फरार हो गया.

Advertisement

हत्या करने के बाद कमरे से निकलते हुए और बिल्डिंग से बाहर जाते हुए हत्यारा संजय पगी सीसीटीवी में भी कैद हुआ है.संजय को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था और वराछा थाने की पुलिस ने उसको महीसागर जिले में उसके गांव के जंगलों में से गिरफ्तार किया है. सूरत पुलिस के एसीपी पी.के.पटेल ने बताया कि वराछा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती के मंगेतर ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले की शिकायत वराछा पुलिस थाने में दर्ज हुई थी. मामले में हकीकत ऐसी है कि मृतक युवती की आरोपी के साथ 4 महीने पहले सगाई हुई थी. संजय को वर्षा के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर जंगल में से आरोपी को गिरफ्तार किया है.फिलहाल वराछा पुलिस आने की कस्टडी में है और उससे पूछताछ चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement