सूरत के कपड़ा व्यवसायी से 5 करोड़ की लूट, ऐसे पकड़े गए अपराधी

गुजरात के सूरत में एक कपड़ा कारोबारी को लुटेरों ने अपना निशाना बनाते हुए 5 करोड़ रुपये की लूटपाट की. इसके बाद मुंबई की तरफ भागने लगे. इस लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सूरत पुलिस ने पूरे गुजरात की पुलिस को अलर्ट कर दिया था. इसी क्रम में वलसाड से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 4.50 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए.

Advertisement
सूरत में पांच करोड़ की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार सूरत में पांच करोड़ की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

सूरत के रांदेर इलाके में रहने वाले और पेशे से कपड़ा कारोबारी हरीश बांकावाला से कुछ लुटेरे 5 करोड़ कैश लूटकर भाग गए.  शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद कपड़ा कारोबारी ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. करोड़ों रुपये की लूटपाट की जानकारी मिलते ही सूरत पुलिस अलर्ट हो गई.  जगह-जगह पर नाकेबंदी कर दी गई थी. इसी नाकाबंदी के तहत लुटेरे जब इनोवा कार और अमेज कार में सवार होकर वलसाड होते हुए मुंबई की तरफ जा रहे थे. तभी वलसाड पुलिस की नाकेबंदी में इनोवा कार को रोककर जांच करने पर  4.54 करोड़ रुपये बरामद हुए.

Advertisement

लुटेरों ने इनोवा कार का नंबर भी बदल दिया था. बावजूद इसके वलसाड पुलिस ने बगवाड़ा चेक पोस्ट से उन्हें पकड़ लिया था. इनमें से एक लुटेरा कयूबपासा शेख जो भिवंडी का रहने वाला है और दूसरे आरोपी शैलेंद्र सिंह कुंज बिहारी जो जोगेश्वरी का रहने वाला है, उसे पकड़ा गया. सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोज़िया ने बताया कि उनसे हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि इस लूट मामले में तीन लोग और शामिल थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी बढ़ा दी थी.

लुटेरों की अमेज कार भिलाड़ चेक पोस्ट के पास एक टैंकर के पीछे से घुस गई थी. इसमें एक लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सूरत की नई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों को सामान्य छोटे आई थी. उन्हें डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जो लोग इस मामले में फरार हैं. उनके लिए तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

 लूट का शिकार हुए कपड़ा कारोबारी में लूट की इस वारदात के बारे में सूरत पुलिस को लूट के 35 मिनट के बाद जानकारी दे रही थी. इसके बाद सूरत शहर की 200 से ज्यादा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी और जो पड़ोसी जिलों की पुलिस नाकेबंदी में लगी थी. इस कारण करोड़ों रुपये लूट कर भाग रहे लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. 

 DCP भावेश रोज़िया ने बताया कि बाकी आरोपियों की पहचान नहीं है, लेकिन जो शैलेंद्र सिंह नामक जो व्यक्ति है वह शिकायतकर्ता कपड़ा कारोबारी के पहचानने वाले श्रीकांत जोशी को जानता है. उसके जरिए ही शैलेंद्र संपर्क में आया था और शुरुआत में शैलेंद्र का भी किडनैप किया गया. ऐसी बात बताई गई थी. जबकि वह उसके साथ मिला हुआ था, तो उसे भी गिरफ्तारी किया गया है.

 लूट की इस वारदात में कुल 9 लोग शामिल थे. इनोवा कार में पांच लोग सवार थे जबकि अमेज गाड़ी में चार लोग सवार थे. इनोवा में से एक व्यक्ति पकड़ा गया है, जबकि अमेज में से तीन लोग पकड़े गए हैं. व्यापारी को इन लोगों ने किडनैप नहीं किया था. उसे डरा धमकाकर उसके पास से रुपये लूट कर चले गए थे. करीब डेढ़ महीने से इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों का प्लान चल रहा था. लूट की वारदात को अंजाम करने के बाद कुछ देर तक यह लोग सूरत में ही घूमें थे और उसके बाद मुंबई की तरफ रवाना हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement