गुजरातः सूरत के 2 किशोर लेंगे संन्यास, दीक्षा से पहले की फरारी की सवारी

गुजरात के सूरत निवासी 12 साल और 16 साल के दो बच्चों ने सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास धारण करने का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने दीक्षा मुहूर्त की तारीख लेने के लिए फरारी कार में सवार होकर गुरु भगवंतो के पास पहुंचे. पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement
संन्यास का फैसला लेने वाले जिनेश परिख और कामेश कुमार जैन संन्यास का फैसला लेने वाले जिनेश परिख और कामेश कुमार जैन

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

वैसे तो बचपन खेलने और कूदने के लिए होता है. लेकिन इस नाजुक उम्र में कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनको वैराग्य हो जाता है और वो संन्यासी जीवन जीने का बड़ा फैसला ले लेते हैं. ऐसे बच्चों के मन में न धन-दौलत की लालच होती है और न ही सांसारिक सुख की चाह. ऐसा ही ताजा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां 12 और 16 साल के दो बच्चों ने सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास धारण करने का बड़ा फैसला ले लिया.

Advertisement

सूरत निवासी 12 वर्षीय जिनेश परिख और 16 वर्षीय कामेश कुमार जैन फरारी कार में सवार होकर अपने घर से बाजे-गाजे के साथ निकल पड़े हैं. इनकी कार के आगे-पीछे इनके परिवार के लोग और रिश्तेदार भी हैं. गुरु भगवंतो के सानिध्य में आने के बाद से इनको सांसारिक जीवन और भौतिक सुख सुविधाएं छलावा और झूठ लगने लगी हैं. इन दोनों के मन में संन्यास जग गया है और इन्होंने संन्यासी जीवन जीने का फैसला ले लिया है.

जिनेश परिख और कामेश कुमार जैन अपने गुरु भगवंतो से दीक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं. दीक्षा ग्रहण करने से पहले गुरु भगवंतो से मुहूर्त लेना होता है. इसी दीक्षा मुहूर्त को लेने के लिए फरारी में सवार होकर जिनेश परिख और कामेश कुमार जैन गुरु भगवंतो के पास पहुंचे. यहां धार्मिक विधि-विधान पूरा करने के बाद इनको संन्यासी जीवन धारण करने के लिए 12 फरवरी 2020 का समय दिया गया है.

Advertisement

दीक्षा लेने वाले इन बच्चों का कहना है कि जिंदगी की यही सच्चाई है और यहीं से जिंदगी की वास्तविकता का पता चलता है. इसलिए हमने दीक्षा लेने और संन्यास धारण करने का फैसला लिया है. इससे पहले सूरत की ही रहने वाली 18 वर्षीय स्तुति शाह भी सांसारिक मोह माया का त्यागकर संन्यासी जीवन जीने का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने अपने धर्म गुरुओं के पास दीक्षा की तारीख लेने के लिए फरारी कार में सवार होकर पहुंची थीं. उनके साथ गाड़ियों का काफिला था. अब वो 26 फरवरी 2020 को गुरु भगवंतो के सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement