गुजरात: पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला के घर आया 20 लाख रुपये का बिजली बिल, परिवार के होश उड़े

गुजरात में पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक महिला के घर बिजली का इतना बिल आ गया कि उसको देखकर परिवार के होश उड़ गए. जनरली जहां दो महीने का बिल दो से ढाई हजार रुपये आता था, वहीं इस बार का बिल 20 लाख रुपये आ गया.

Advertisement
पेट्रोल पंप कर्मचारी के घर आया 20 लाख रुपये का बिजली बिल पेट्रोल पंप कर्मचारी के घर आया 20 लाख रुपये का बिजली बिल

ब्रिजेश दोशी

  • नवसारी,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

गुजरात के नवसारी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक महिला घर पर 20 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया, जबकि घर में सिर्फ चार पंखे और टीवी, फ्रिज चलते हैं. इतना ही नहीं घर के चार में से तीन सदस्य काम पर ही रहते हैं. बावजूद इसके इतना बिल आने से घरवालों के होश उड़ गए.  

Advertisement

नवसारी के बीलीमोरा शहर में पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला के घर 20 लाख रुपये का बिजली बिल आया, जोकि जनरली दो से ढाई हजार रुपये तक आता था. इतना बिल देखकर घरवालों के होश उड़ गए. दक्षिण गुजरात पावर कंपनी के मीटर रीडर ने उन्हें जून-जुलाई महीने की बिजली खपत का बिल दिया, जिसमें 20 लाख एक हजार, 902 रुपये की रकम लिखी थी.  

घर में 4 लोग, 3 जाते हैं काम पर 

पेट्रोल पंप पर काम करने वाली पंक्तिबेन पटेल ने बताया कि हमारा चार सदस्यों का परिवार है और मैं पेट्रोल पंप पर काम करती हूं. हमारे घर में चार बल्ब, चार पंखे, फ्रिज और एक टीवी है. चार सदस्यों में से तीन सदस्य दिन भर काम पर जाते हैं. आमतौर पर हर दो महीने में हमारा बिजली बिल दो हजार से ढाई हजार ही आता हैं, जिसे हम समय पर भर देते हैं. हमारा कोई बिल बकाया नहीं है, लेकिन जो आखिरी बिल आया है, उससे हमें चिंता हो रही है.  

Advertisement

'4 करोड़ 2 लाख रुपये बिजली बिल आया है, 24 जुलाई तक जमा करें...', मैसेज देख घर मालिक के उड़े होश

सुधर गया बिल, अब नहीं देने होंगे 20 लाख 

जब हमने इसकी शिकायत गुजरात विद्युत बोर्ड के अधिकारी से की तो उन्होंने हमसे रुपये देकर आवेदन करने को कहा. अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हमें कारोबार खराब करना पड़ रहा है और बिजली बोर्ड कार्यालय के धक्के खाने पड़ रहे हैं. हालांकि जब जीईबी अधिकारी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मीटर रीडर की गलती को सुधारा और एक घंटे के अंदर नया बिल जारी कर दिया तो परिवार को राहत मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement