इस राज्य में दो दिन के अंदर 58 मटन की दुकानें सील हो गईं

गुजरात हाई कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस वाली दुकानों को बंद करने की प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. कोर्ट ने कहा था कि ये सब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते हैं. हर बार आपको कोर्ट करेक्ट करे, ये ठीक नहीं. आपको और ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
अहमदाबाद में मीट की दुकानें सील अहमदाबाद में मीट की दुकानें सील

सौरभ वक्तानिया

  • अहमदाबाद,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम द्वारा इस समय एक मुहिम चलाई जा रही है. जिन भी मटन, मीट की दुकानों के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील किया जा रहा है. असल में कुछ दिन पहले ही गुजरात सरकार ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. यहां तक कहा गया था कि बिना लाइसेंस की चल रहीं ऐसी दुकानें लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ करती है. अब उसी फटकार के बाद अहमदाबाद नगर निगम एक्शन में आ गई है. उसकी तरफ से 48 घंटों के अंदर 58 मटन की दुकानें सील करवा दी गई हैं.

Advertisement

हाई कोर्ट ने क्या कहा था?

अब जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस वाली दुकानों को बंद करने की प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. कोर्ट ने कहा था कि ये सब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते हैं. हर बार आपको कोर्ट करेक्ट करे, ये ठीक नहीं. आपको और ज्यादा ध्यान देना चाहिए. आप ऐसे मुद्दों पर नरम कैसे पड़ सकते हैं. आपको तो इस स्तर पर ड्राइव चलानी चाहिए कि भविष्य में कोई भी बिना लाइसेंस के ऐसी दुकानें ना खोले. अब उस फटकार के बाद ही सरकार की कार्रवाई में ये तेजी देखने को मिली है. सिर्फ दो दिन के अंदर 58 मटन की दुकानें सील कर दी गई हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई दुकानों को ऐसे ही बंद किया जा सकता है.

Advertisement

पहले भी हुई ऐसी कार्रवाई

वैसे इससे पहले उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई देखी गई थी. ये कार्रवाई साल 2017 में तब शुरू हुई थी जब राज्य में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनी थी. उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य में किसी भी अवैध बूचड़खाने को चलने नहीं दिया जाएगा. कुछ दूसरे राज्यों में भी ऐसी कार्रवाई होती दिख गई हैं. अब गुजरात में हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन दुकानों को सील किया जा रहा है जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement