गुजरात: समुद्र से निकला करोड़ों का ड्रग्स, BSF और कच्छ पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन

गुजरात के कच्छ जिले (Gujarat Kutch) में जखौ समुद्री इलाके में करोड़ों रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया है. बीएसएफ को खुफिया इनपुट मिलने के बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए. अब इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

Advertisement
समुद्र के किनारे से मिला ड्रग्स का पैकेट. समुद्र के किनारे से मिला ड्रग्स का पैकेट.

कौशिक कांठेचा

  • कच्छ,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को देख पाकिस्तानी नाव से फेंका गया था ड्रग्स
  • BSF को मिले खुफिया इनपुट के बाद चलाया गया संयुक्त ऑपरेशन

गुजरात (Gujarat Kutch) के समुद्री इलाके से करोड़ों रुपए का ड्रग्स पकड़ा गया है. गुजरात के कच्छ जिले के जखौ समुद्री इलाके में BSF के इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर कच्छ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें समुद्र से हेरोइन का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

गुजरात एटीएस को कुछ दिन पहले एक खुफिया इनपुट मिला था कि पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से निकली पाकिस्तानी नाव 'अल नोमान' (Al Noman) में 7 पाकिस्तानी खलासी हैं. ये खलासी भारत में समुद्री रास्ते से ड्रग्स भेजने की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद पाकिस्तानी नाव जैसे ही भारतीय समुद्री सीमा में दाखिल हुई, तो गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल पहले से ही तैनात था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: दानापुर बना ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रांजिट रूट, तस्करी का तरीका भी अनोखा

भारत का शिप अरिंजय भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तानी नाव 'अल नोमान' (Al Noman) के नजदीक पहुंचा, तो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को देख पाकिस्तानी खलासियों ने ड्रग्स भरे दो थैले समंदर में फेंक दिए. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नाव तक पहुंचीं, तब तक सारे ड्रग्स के पैकेट समुद्र में डूब चुके थे. इसके बाद गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव के साथ सात पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद कल BSF को खुफिया इनपुट मिला कि समुद्री इलाके से थोड़ी दूरी पर कुछ संदिग्ध थैले देखे गए हैं. इनपुट के आधार पर BSF और कच्छ पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान समुद्र से (हेरोइन) ड्रग्स के 50 पैकेट से भरे थैले मिले. इन थैलों को जब्त कर कच्छ के जखौ तट पर लाया गया.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, यह वही ड्रग्स है, जो पाकिस्तानी नाव 'अल नोमान' के जरिए भारत में लाया जा रहा था, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को देख खलासियों ने ड्रग्स भरे दो थैले समंदर में फेंक दिए थे. इन ड्रग्स के थैलों को लेकर अब संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement